देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 391 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 39,109 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 96 लाख 77 हजार 203 हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 40 हजार 573 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 96 हजार 729 हो गए। अब तक कुल 91 लाख 39 हजार 901 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
