देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 903 मरीजों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 74 हजार 442 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 लाख 23 हजार 816 हो गई है।जबकि 76,737 मरीज कोरोना से ठीक हो गए है।
राहत की बात ये है कि इनमें से 55 लाख 86 हजार 704 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 9 लाख 34 हजार 427 अब भी संक्रमित हैं।
