आज वैक्सीनशन की 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार ने भी जश्न की तैयारी कर ली है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में आज एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
गुरुवार को पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे आरएमएल अस्पताल में होने वाले खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वो हेल्थकेयर वर्कर्स से बात भी करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से कैलाश खेर के गाए गीत और एक ऑडियो विजुअल फिल्म को लॉन्च करेंगे।