sunlight news

घंटों तक पडा रहा कोरोना मरीज का शव, नही मिली कोई भी मदद

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में अमानवीयता का मामला प्रकाश में आया है। बेहला थाना क्षेत्र के शाहापुर  रोड में कोरोना की वजह से मारे गए एक वृद्ध का शव घंटों तक घर  में पड़ा रहा।  मृतक की उम्र 62 साल है। परिवार वालों का आरोप है कि स्थानीय थाने से लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग, किसी ने कोई मदद नहीं की।  

बताया गया है कि रविवार रात उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई। नगर निगम को भी जानकारी दे दी गई लेकिन कही से भी मदद नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में फोन कर जानकारी दी गई लेकिन ना तो अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था की गई और ना ही घर पर कोई पहुंचा। मृतक की पत्नी, बेटी समेत तीन लोग भी कोरोना पॉजिटिव है।
Share from here