कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब के गंगासागर शिविर का उद्घाटन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब द्वारा गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए लगाए गए शिविर का उद्घाटन किया गया। स्थानीय विधायक बंकिम चन्द्र हाजरा तथा जोडासाकुँ विधायक विवेक गु्प्ता ने रोड नंबर तीन पर लगे शिविर का उद्घाटन वीडियो काँनफ्रेसिंग द्वारा बुधवार 11 जनवरी को किया।

क्लब के संयोजक व वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी तक चलने वाले शिविर में नि:शुल्क भोजन (दाल-भात, पूड़ी-सब्जी) चाय- बिस्कुट,जलेबी व आवास की व्यवस्था की गई है। शिविर को सफल बनाने में अरूण पाटोदिया, अभिषेक आसोपा, ललीत शर्मा, राजेश गुप्ता, राज सोनकर समेत कई सदस्य सक्रिया हैं।

Share from here