बउबाजार के बाद अब राजपुर-सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में मकानों में दरार सेदहशत है। वार्ड नंबर 24 में स्कूल और आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। आरोप है कि बहुमंजिला निर्माण के कारण इमारत में दरारें आ गई हैं।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि निर्माणाधीन परियोजना की मशीन चालू होते ही घर हिल रहा था। इसकी लिखित शिकायत नगर पालिका से की जा चुकी है। दरार को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है।