Cyclone Remal – और करीब पहुँचा रेमल, कई जगह गिरे पेड़, 11 बजे तक लैंडफॉल की संभावना

बंगाल

Cyclone Remal अब और करीब पहुँच गया है। जगह जगह बारिश हो रही ही। तेज हवाएं चल रही है। लैंडफॉल 1-2 घंटे के भीतर शुरू होगा।

Cyclone Remal

रेमल अभी सागरद्वीप से 125 किमी, कैनिंग से 135 कि.मी. दूर है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुछ घंटों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Cyclone Remal के कारण तेज हवाएं चल रही है। जिसके प्रभाव से कई पेड़ गिर गए हैं। दमदम रोड के पास भी पेड़ गिर गया है। पेड़ का टूटा हुआ हिस्सा एक कार पर गिर गया।

राजभवन ने भी एक टास्क फोर्स का गठन किया है। कंट्रोल रूम खोला गया है। राज्यपाल समेत वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात उपलब्ध रहेंगे।

रेमल के कारण पहले ही कुछ लोकल ट्रेनें, फ्लाइट सेवा, फेरी आदि रद्द कर दी गईं है। एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैयार है। कंट्रोल रूम खोले गए हैं।

कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 9432610428/9432610429. नबान्न के हेल्पलाइन नंबर – 2214 3526, 2214 5858.

Share from here