Dalkhola – डालखोला में पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके बाद मंगलवार को विरोध में लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।
Dalkhola
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। मौके पर दालखोला थाना पुलिस बड़ी संख्या बल के साथ पहुंची। इलाके के लोगों ने पुलिस के सामने ही जमकर गुस्सा निकाला।
बताया गया कि छात्रा डालखोला के एक स्कूल में पढ़ती थी। आरोपी उस स्कूल में अस्थायी क्लर्क के तौर पर काम करता था। आरोपी पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।
आरोप है कि उसने स्कूल की एक से ज्यादा छात्राओं के साथ गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। सोमवार को क्लर्क ने घटना को अंजाम दिया।
जब उसने घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई तो घटना का खुलासा हुआ। खबर फैलते ही आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार सुबह आरोपी की दुकान में आग लगा दी।
उस दिन स्कूल परिसर में कई अभिभावक आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर पहुंचे। इस दौरान भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।
Dalkhola – पुलिस ने परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।