रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से थल सेना प्रमुख के साथ लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह LAC पर तैनात भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे, साथ ही BRO की तरफ से बनाई गई कुछ सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे।
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ राजनाथ सिंह का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दो दिन पहले ही भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से शुरू हुए सैन्य गतिरोध के समाधान के लिए नए दौर की कूटनीतिक बातचीत हुई है।
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई पर स्थित बेस और अलग-अलग सैन्य संरचनाओं का जायजा लेने के साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात जवानों का मनोबल भी बढ़ाएंगे।
