breaking news

Deganga – नवविवाहिता ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बंगाल

Deganga – पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर आंदोलन चल रहा है, हर दिन कुछ न कुछ घटना घट रही है इस बीच एक गृहणी ने ससुर पर दुर्व्यव्यहार का आरोप लगाया है।

Deganga

घटना उत्तर 24 परगना के देगंगा की है। आरोप है कि इस घटना के बारे में सब कुछ जानने के बाद भी पति चुप रहा।

युवती का कहना है, पति ने कुछ नहीं कहा। फिर मैंने शिकायत दर्ज कराई। मुझे न्याय चाहिए। शिकायत के बाद आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया गया।

हालांकि आरोपी आरोपों से इनकार कर रहा है। महिला की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई है। उधर, ससुर पर लगे ऐसे आरोपों से लड़की का परिवार सदमे में है।

ससुर पर उसकी इच्छा के विरुद्ध धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

Share from here