breaking news

Delhi Blast – दिल्ली धमाके को सरकार ने माना आतंकी घटना, जीरो टॉलरेंस नीति पर…

दिल्ली

Delhi Blast – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई।

Delhi Blast

कैबिनेट ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लाल किले के पास हुए धमाके को आतंकी घटना करार दिया गया। 

कहा गया कि देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट से राष्ट्रविरोधी ताकतों की ओर से अंजाम दी गई जघन्य आतंकवादी घटना देखी है।

मंत्रिमंडल ने निर्देश दिया कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

मंत्रिमंडल ने इस आतंकी हमले को ‘कायराना और निंदनीय’ बताया और कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम रहेगा। 

Share from here