breaking news

15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआईए ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाया और ISIS मॉड्यूल की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है।

 

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या 15 अगस्त के दिन आतंकी कोई बड़ा धमाका तो नहीं करना चाहते थे। फिलहाल संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट पर है।

Share from here