breaking news

Delhi – ज्वेलरी शोरूम में 20-25 करोड़ रुपए की चोरी

दिल्ली

Delhi के भोगल इलाके में स्थित umrao singh jewellers के यहां देर रात 20 – 25 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोर छत से शोरूम के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे। पुलिस को शक है कि ये चोरी रविवार को हुई।

दूकान रविवार को खुली रहती है और सोमवार को छुट्टी होती है। फिलहाल निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Share from here