दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरलाइंस की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची शहर में आपातकालीन लैंडिंग हुई है। दरअसल, फ्लाइट में धुआं दिखने के बाद यह फैसला लिया गया।
कराची में सभी यात्रियों को उतारकर प्लेन को खाली कराया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट QR579 में करीब 100 यात्री सवार थे।
Qatar Airways की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हादसे की फिलहाल जांच चल रही है। वहीं यात्रियों को आगे दोहा भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम कर दिया गया है।