Demolition of Hindu deity statue in Thailand-Cambodia conflict – थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर हिंदू देवता की मूर्ति खंडित किये जाने पर विदेश मंत्रालय ने अधिकारिक बयान जारी किया है।
Demolition of Hindu deity statue in Thailand-Cambodia conflict

विदेश मंत्रालय ने कहा है हमने हाल ही में बनी एक हिंदू देवता की मूर्ति को खंडित किये जाने की रिपोर्ट देखी हैं, जो थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद से प्रभावित इलाके में स्थित है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं तोड़ने जैसी बर्बर घटनाएं नहीं होनी चाहिये। ऐसी घटनाएं पूरे विश्व में श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती हैं।
हिन्दू और बौद्ध देवताओं को पूरे क्षेत्र के लोग हमारी साझा सभ्यतागत विरासत के हिस्से के रूप में बहुत सम्मान देते हैं और उनकी पूजा करते हैं।
क्षेत्रीय दावों के बावजूद, ऐसे अपमानजनक काम दुनिया भर के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, और ऐसा नहीं होना चाहिए।
मंत्रालय ने कहा कि हम एक बार फिर दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीति पर लौटने, शांति बहाल करने और जान-माल एवं विरासत को किसी भी तरह के और नुकसान से बचने का आग्रह करते हैं।
