Deoghar Bus Accident – देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के समीप एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत बताई जा रही है।
Deoghar Bus Accident
बताया गया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना कर कावरियों से भरी बस बासुकीनाथ जा रही थी, बस ड्राइवर को झपकी लग गई और बस सीधे गैस सिलेंडर भरे ट्रक से टकरा गई
हादसे में चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस, वीसीआर, डीएसपी, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है।
इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
