breaking news

Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha – टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड

देश बंगाल

Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha – टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है।

Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर राज्यसभा में डेरेक नारेबाजी कर रहे थे।

नारेबाजी करते हुए वो सभापति के आसन तक पहुंच गए थे। इसके बाद सभापति ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

विपक्षी सांसद और डेरेके लगातार संसद में घुसपैठ की घटना पर ‘जवाब दो जवाब दो’ के नारे लगा रहे थे।

चेयरमैन ने डेरेक को उनके इस व्यवहार के चलते उन्हें राज्यसभा से बाहर जाने के लिए भी कहा लेकिन वो सभापति के बार-बार कहने के बाद भी वो बाहर नहीं गए।

इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

Share from here