सनलाइट, कोलकाता। रामशरद कोठारी स्मृति संघ के तत्वाधान में बड़ाबाजार के तारा सुंदरी पार्क में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी Dev Deepawali का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।
Dev Deepawali
इस कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रधान वक्ता के तौर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक पश्चिम बंगाल के सह कार्यवाह सुनील सिंह ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि देवताओं की विजय को हमारा समाज अपनी विजय समझता है।
समाज मे संगठन के महत्व बारे में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही अत्याचारी त्रिपुरासुर का भगवान शिव ने नाश किया था एवं इसी दिन देवता धरती पर अवतरित हुए थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष विजय ओझा ने एक गीत “अर्पित कर दो तन मन धन मांग रहा बलिदान वतन, अगर देश के काम न आए तो जीवन बेकार…” के माध्यम से कहा कि समाज और धर्म के लिए जो काम होता है वह अमरत्व को प्राप्त होता है।
प्रधान अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने देव दीपावली का महत्व बताते हुए वीर राम शरद कोठारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dev Deepawali – संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल लाला एवं शहीद राम शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस आयोजन में ब्रम्हानंद बंग, रामगोपाल सूंघा, रोहित शर्मा, विजय मारू, प्रदीप अग्रवाल, रजत चतुर्वेदी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पंकज चौधरी ने गीत परिवेषण किया एवं मंच का कुशल संचालन संजय मंडल ने किया। कार्यक्रम के समापन में की गई आतिशबाजी से सम्पूर्ण क्षेत्र जगमगा उठा।