Dharmendra – दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जिंदा हैं। कुछ वक्त पहले ही उनके निधन की खबर मीडिया में चल रही थी।
Dharmendra
धर्मेंद्र के निधन पर योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया था।
इसी बीच बेटी ईशा देओल ने अपने पिता की मौत की खबरों का खंडन किया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए झूठी खबर ना फैलाने की मांग की है।
ईशा ने ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज्यादा ही जल्दी है।
उन्होंने लिखा मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।
