breaking news

Dhulagarh – तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर की धुलागढ़ में हत्या

बंगाल

Dhulagarh – धुलागढ़ ट्रक टर्मिनस पर ट्रक ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया गया है कि उसका नाम रागुल कुंदन है।

Dhulagarh

वह तमिलनाडु का रहने वाला था। वह अपना ट्रक धुलागढ़ टर्मिनल पर लेकर आया था। दूसरे ड्राइवरों से विवाद के बादउसके गले में चाकू घोंप दिया गया।

जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संक्राइल पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आरोपी ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हावड़ा सिटी पुलिस ने सकरैल पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।

Share from here