breaking news

धुपगुड़ी – युवक ने कई लोगों पर किया चाकू से हमला

बंगाल

धुपगुड़ी में सुबह एक युवक ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि युवक के सामने से जाने पर वह किसी पर भी चाकू चला रहा था। हालांकि उसे किसी तरह रोका गया। लेकिन तब तक वह कम से कम 7 लोगों पर हमला कर चुका था।

घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका धूपगुड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके परिजन और पड़ोसी समझ नहीं पा रहे हैं कि युवक ने ऐसा क्यों किया। पुलिस के मुताबिक मानसिक असंतुलन के चलते उसने यह अपराध किया।

सुबह सात बजे बनारहाट प्रखंड के सकवाझोरा के ग्राम पंचायत नंबर 1 के सजनापारा क्षेत्र में घटना सामने आई। स्थानीय लोगों ने घायलों को धूपगुड़ी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनका वहीं इलाज चल रहा है। चाकू से हमला करने वाला युवक तैजुल इस्लाम है।

घटना में घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। नूर हुसैन, फरीदुल इस्लाम, मोनिजा खातून और रैपिना खातून को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

Share from here