अभिषेक बनर्जी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 28 फरवरी तक किसी भी पार्टी की राजनीतिक सभा पर रोक लगाने की बात कही। साथ ही किसी भी प्रकार के धार्मिक समावेश या बड़ी पूजा नही होंगी।
उन्होंने कहा गंगासागर मेला कोर्ट की अनुमति के बाद हो रहा है। अभिषेक बनर्जी ने व्यक्तिगत मत देते हुए कहा कि निर्वाचन को रोकना उचित होगा।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बाजारों में सभी को डबल मास्क पहनना होगा। हर पंचायत में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। अगर कोई नियम नही मानता तो कड़ाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर होम आइसोलेशन नही होगा बल्कि सेंटर में रहना होगा।