Digital Arrest

Digital Arrest – सीबीआई बनकर डिजिटल अरेस्ट, बुजुर्ग दंपत्ति से करीब ढाई करोड़ की ठगी

कोलकाता

Digital Arrest – सीबीआई बनकर डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर साइबर जालसाजों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति से करीब ढाई करोड़ रुपये ठग लिए।

Digital Arrest

दक्षिण कोलकाता के वैष्णवघाटा पाटुली निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने अपना लगभग सब कुछ गंवाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पाटुली थाने की पुलिस ने दो मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि छह जून को बुजुर्ग के फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से एक पार्सल आया है।

पार्सल में ड्रग्स था इसलिए उन्हें डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें घर से बाहर न निकलने को कहा गया।

इस स्थिति से बचने के लिए उनसे पैसे मांगे गए। बुजुर्ग दंपत्ति ने छह जून से 17 जून के बीच अपने दो बैंकों के चार खातों से कुल 2 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपये कई खातों में ट्रांसफर कर लिए।

जालसाजों द्वारा और पैसे मांगने पर ही उन्हें शक हुआ। उन्होंने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके आधार पर पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है।

Share from here