Dilip Ghosh makes Controversial Remark om Mamata Banerjee – बर्दवान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार दिलीप घोष को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
Dilip Ghosh makes Controversial Remark om Mamata Banerjee
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा।
पत्र में कहा गया है कि पार्टी ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है। भाजपा ने इसे अशोभनीय और असंसदीय बताया है।
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा था कि गोवा में जाकर दीदी कहती है कि मैं गोवा की बेटी हूँ, त्रिपुरा जाकर कहती हैं कि त्रिपुरा की बेटी हूँ तो पहले तय कर लें कि पिता कौन है।
दिलीप घोष के इस बयान के बाद से ही तृणमूल सहित कई पार्टी उनपर हमलावर है। अब भाजपा ने इस बयान से किनारा करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।