Dilip Ghosh ने फिर साधा निशाना, लिखा – ‘ओल्ड इज गोल्ड’

बंगाल

Dilip Ghosh ने एक बार फिर बिना नाम लिए पार्टी पर निशाना साधा है। ट्वीटर पर उन्होंने पोस्ट किया जिसमें लिखा था ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’।

Dilip Ghosh

पार्टी के राज्य नेतृत्व पर लगातार हमलों के बाद दिलीप घोष ने पहले भी कहा था कि पुराने लोगों को नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने पहले भी खुद के चुनाव केंद्र बदले जाने को षड्यंत्र बताया था। दिलीप घोष लगातार बिना किसी का नाम लिए राज्य नेतृत्व पर निशाना साध रहे है।

उन्होंने हाल ही मे कहा था कि 2019 में जब कोई नही था तब दिलीप घोष हर जगह जाकर प्रचार करते थे और तब भाजपा का वोट बैंक बढ़ा और अब बाहर से कई नेता आए हैं संगठन बढ़ा है तब क्यों सीटें कम आई है।

Share from here