दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा हुए कोरोना संक्रमित

बंगाल

दिनहाटा के तृणमूल  विधायक उदयन गुहा कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिलाधिकारी पवन कादियान ने बताया कि मंगलवार शाम तक कूचबिहार में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसमें से 22 कूचबिहार सदर के रहने वाले हैं जबकि एक विधायक उदयन गुहा  दिनहाटा में रहते हैं।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे। विधायक सहित सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही हैं। उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन (एकांतवास) किया गया है। सभी के नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त की जा रही है ताकि सभी को एकांतवास केंद्र किया जा सके।

Share from here