breaking news

Doctor Death – ट्रेन से कूदी डॉक्टर, हुई मौत

बंगाल

Doctor Death – चलती ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। युवती डायमंड हार्बर लोकल पकड़कर डायमंड हार्बर जा रही थी।

Doctor Death

रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम संगीता पाल (35) है। वह पेशे से डॉक्टर थी। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि युवती ने आत्महत्या की है।

रेलवे पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, संगीता का घर आनंदपुर थाने इलाके में है। उनके पिता आलोक पाल पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ हैं।

संगीता, एक जनरल फिसिशियन है वो भी अपने पिता के साथ एक ही कक्ष में मरीजों को देखती थी। वे हफ्ते में 3-4 दिन लोकल ट्रेन से डायमंड हार्बर जाते थे।

इस दिन पिता-पुत्री एक साथ ट्रेन से डायमंड हार्बर जा रहे थे। आलोक ट्रेन की सीट पर बैठे कुछ परिचितों से बातें कर रहे थे। संगीता दरवाजे पर खड़ी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन सोनारपुर से निकली तो उसने अचानक छलांग लगा दी। ट्रेन के सुभाषग्राम स्टेशन पर रुकने के बाद आलोक समेत कुछ लोग उतरे और तेजी से मौके पर पहुंचे।

हालांकि, तब तक संगीता की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर रेलवे पुलिस आयी और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

लड़की के पिता से बात करने के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि लड़की काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। उनका मानसिक समस्याओं का इलाज भी चल रहा था।

Share from here