breaking news

Dominican Republic night club Roof Collapse – डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब में गिरी छत, 60 की मौत

विदेश

Dominican Republic night club Roof Collapse – डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ।

Dominican Republic night club Roof Collapse

यहां स्थित एक नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई, जिससे कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। इसमें पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 150 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त क्लब में करीब 300 लोग मौजूद थे।

फिलहाल छत ढहने का कारण अभी पता नहीं लग सका है। स्थानीय समाचार चैनलों ने घटनास्थल का ड्रोन शॉट दिखाया। इसमें इमारत के बीच में एक बड़ा गड्ढा नजर आया।

Share from here