DON 3 में रणवीर सिंह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट फरहान अख्तर ने कर दी है। रणवीर ने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया है। फरहान अख्तर ने डॉन 3 का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें डॉन बने रणवीर सिंह ये डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं- मौत से खेलना ज़िंदगी है मेरी, जितना ही मेरा काम है, तुम तो हो जानते, जो मेरा नाम है, 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, पर पकड़ पाया है मुझको कौन? मैं हूं डॉन…
A New Era Begins #Don3 @RanveerOfficial #JasonWest @javedakhtarjadu @ritesh_sid @ShankarEhsanLoy @PushkarGayatri @j10kassim @roo_cha @vishalrr @excelmovies @rupinsuchak @chouhanmanoj82 pic.twitter.com/i1hHrl6fuo
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 9, 2023
Don 3
ये डॉयलॉग सबसे पहले 45 साल पहले रिलीज हुई डॉन में अमिताभ बच्चन ने बोला था। उसके बाद 2006 में डॉन 2 में शाहरुख खान भी ये डॉयलॉग बोलते दिखे। फरहान अख्तर अब डॉन 3 लेकर आ रहे हैं, जिसमें डॉन बने हैं रणवीर सिंह। इससे पहले कल फरहान ने don 3 को लेकर घोषणा की थी तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर सिंह इस फिल्म में दिखेंगे।
