Dubrajpur – पुलिस ने हथियारों के साथ 1 को किया गिरफ्तार 

बंगाल


Dubrajpur – पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम जिले में हथियारों के साथ एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख आइनुल है।

Dubrajpur

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एक सहयोगी को बंदूक, पिस्तौल और कारतूस बेचने आया था। जिला पुलिस की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

मंगलवार देर रात दुबराजपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर छापा मारा। रानीगंज-मोरग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 से गड़गड़ा गांव की ओर जाने के रास्ते पर एक व्यक्ति को रोका गया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की।

उसके पास से एक दो नाली वाली बंदूक, छह राउंड कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा बैग में एक सेवन एमएम पिस्तौल भी थी, जिसमें सात राउंड गोलियां भरी हुई थीं। गिरफ्तार शेख आइनुल का घर खैरासोल थाने के इदिलपुर गांव में है।

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शेख आइनुल को ये हथियार कहां से मिले और उसका सहयोगी कौन है। बुधवार को आरोपी को दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया। 

Share from here