बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की भारत से लगती सीमाएं सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगी।
दो सप्ताह के लिए बॉर्डर बंद
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने कहा कि सड़क मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन तक प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।’
