breaking news

Dum Dum – पूजा के चंदे को लेकर व्यवसायी को पीटा, आरोप तृणमूल कार्यकर्ता पर

कोलकाता

Dum Dum – पूजा का चंदा न मिलने पर व्यापारी को पीटने की घटना सामने आई है। मामला दमदम का है जहां आरोप है कि चंदा न देने पर व्यवसायी को पीटा गया।

Dum Dum

आरोप है कि दमदम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोप एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता पर लगा है।

दमदम के सुभाषनगर निवासी सौमेन बर्मन पेशे से पानी व्यापारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा के दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सौरभ आइच ने उनसे पूजा समिति के लिए 50,000 रुपये की मांग की। उन्होंने कथित तौर पर 100 पेटी पानी की बोतल भी मांगी गई।

व्यवसायी का कहना है कि उन्होंने मांगी गई राशि और पानी की बोतलें न देकर उससे कम रुपए और बोतल दी और कहा कि वे इतना ही दे सकते हैं। जिसपर उनकी पिटाई की गई।

सोमेन बर्मन ने आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर को उनपर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर निकले तो उन्हें सड़क पर गिरा दिया और पीटा गया। व्यवसायी को बचाने का प्रयास करने पर उसकी पत्नी व बच्चों को भी पीटा गया।

15 अक्टूबर को दमदम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। लेकिन आरोपी अभी भी फरार है। कहा जा रहा है कि तृणमूल पार्षद का करीबी होने के कारण प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहा है।

Share from here