Durga Puja 2025 – पूर्वाचल अलापन रिक्रिएशन क्लब की दुर्गा पूजा का उद्घाटन पार्षदा मीनू दास चक्रवर्ती और पारुल बाला कुमार ने किया।
Durga Puja 2025
उद्घाटन कार्यक्रम में देवी का आह्वान गीत तियाना अली, अलिफ्सा बिस्वास, अंतरिप्सा बिस्वास, आयुषी कुंडू, शीर्षा साहा ने प्रस्तुत किया।
क्लब के सभापति सुखेंदु मित्रा, उप सभापति देवाशीष सेठ, सचिव सुरजीत नियोगी, सह सचिव कमल पुरोहित, सांस्कृतिक सचिव दीतीप्रिया और कोषाध्यक्ष अंकुर मंडल ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष क्लब पूजा का 40वां वर्ष मना रहा है।
