breaking news

Durgapur Bridge – दुर्गापुर ब्रिज आज से 30 जून तक पूरी तरह रहेगा बंद

कोलकाता

Durgapur Bridge – सार्वजनिक सुरक्षा और ब्रिज की मजबूती की जांच के लिए कोलकाता का दुर्गापुर ब्रिज (देरोज़ियो सेतु) 52 घंटे बंद रहेगा।

Durgapur Bridge

ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही आज 28 जून को दोपहर 2 बजे से लेकर 30 जून की सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी।

यह निर्णय कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे ‘लोड टेस्ट’ और कंडीशन असेसमेंट के चलते लिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में ट्रैफिक डायवर्जन का विस्तृत आदेश जारी किया है ताकि आम लोगों को कम से कम परेशानी हो।

उत्तर की ओर जाने वाले वाहन
ये वाहन न्यू अलीपुर आइलैंड से डायवर्ट किए जाएंगे।दक्षिण की ओर जाने वाले वाहन
इन वाहनों को अलीपुर रोड और गोबिंदा ऑड्डी रोड के क्रॉसिंग से डायवर्ट किया जाएगा।

Share from here