राहुल सिन्हा के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाई 48 घंटे की रोक बंगाल April 13, 2021sunlight चुनाव आयोग ने हाबरा से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा पर प्रचार करने से 48 घंटे की रोक लगा दी है। शितलकुची में हुई घटना के बाद विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है और राहुल सिन्हा के प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है। Post Views: 483 Share from here