कोलकाता। चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर 24 परगना के बैरकपुर और हुगली के आरामबाग संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों पर हुई धांधली को देखते हुए पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब को आदेश दिया है कि छठवें चरण के चुनाव के दिन 12 मई की सुबह सात से शाम 6 बजे तक बैरकपुर के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र संख्या-116 में पुनर्मतदान कराया जाए। इसी तरह आरामबाग के तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या-110 (लश्करपुर नेताजी प्राथमिक विद्यालय) में भी पुनर्मदान के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान इन दोनों मतदान केंद्रों पर बोगस वोटिंग के आरोप लगे थे।
मतदान के बाद चुनाव आयोग ने दोनों केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उसके बाद इसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग के पास भेजी गई थी। भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने भी इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी।
