breaking news

Ecuador – लाइव टीवी शो में घुसे बंदूकधारी, एंकर को बनाया बंधक

विदेश

Ecuador में एक टीवी स्टडियो में अचानक नकाबपोश बंदूकधारी घुस गए। चलते शो को हाईजैक कर लिया और वहां पर मौजूद लोगों और सुरक्षाबलों को मारने की धमकी दी।

नकाबपोश बंदूकधारियों ने एंकर को एंकर सहित कई लोगों को बंधक बना लिया और उन्होंने धमकी दी कि हमारे पास बम है।

लोग काफी डरे हुए थे और इस दहशत का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था। बंदरगाह शहर गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन के स्टूडियो पर यह हमला हुआ है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घुसपैठियों ने धमकी दी कि हमारे पास बम है। इसके बाद लोग घबरा गए।

इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बाद में घोषणा की कि अधिकारियों ने सभी नकाबपोश घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share from here