महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
ईडी ने यह नोटिस 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप में जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने आंतरिक जांच रिपोर्ट लीक होने के मामले में देशमुख के वकील को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि ईडी ने अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन भिजवाया है लेकिन वो एक बार पेश नहीं हुए हैं। अब ED के अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं।
