breaking news

ED Raid – आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की रेड

दिल्ली

ED Raid – आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह तड़के ईडी की रेड पड़ी है।

ED Raid

विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने आवास पर की गई ईडी की रेड की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी।

उन्होंने लिखा – अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?

जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ईडी ने दस्तक दी, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं।

अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं – मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए। ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए है।

Share from here