सुबह से ही शहर भर में ईडी तलाशी अभियान चला रही है। प्रवर्तन निदेशालय केंद्रीय बलों के साथ कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। उनकी कई टीमें इस अभियान पर निकल चुकी हैं। ईडी आनंदपुर, टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, हेस्टिंग्स, बजबाज, महेशतला में अभियान चला रही है।
