ED Raid – बड़ाबाजार में ईडी की छापेमारी

कोलकाता

ED Raid – बड़ाबाजार में ईडी ने सुबह सुबह छापेमारी की है। ईडी सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी गणेश टॉकीज इलाके में की गई है।

ED Raid

बड़ाबाजार के काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट स्थित एक मकान में ईडी अधिकारी सुबह सुबह सुरक्षा बलों के साथ पहुँचे और जांच कर रहे हैं।

बताया गया कि ये छापेमारी डिजिटल अरेस्ट के मामले में की गई है। किसी मामले की जांच में अधिकारी इस पते पर पहुँचे हैं।

Share from here