breaking news

ED Raid – वित्तिय धोखाधड़ी के मामले में मुकुंदपुर के एक फ्लैट में पहुँची ईडी

कोलकाता

ED Raid – मुकुंदपुर इलाके में ईडी अधिकारी एक हाई राइज बिल्डिंग के एक फ्लैट में पहुँचे। बताया जा रहा है कि बैंक लेनदेन से जुड़े मामले में अधिकारी पहुँचे।

ED Raid

हाई राइज बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट अधिकारी पहुँचे। फ्लैट की असली मालकिन कई सालों से बाहर रह रही हैं।

उनका फ्लैट किराए पर है। ईडी इस फ्लैट में लेस्ली एंथनी नाम के एक व्यक्ति की तलाश में आई है। लेस्ली ने करीब एक साल पहले यह फ्लैट किराए पर लिया था।

बाद में, लेस्ली खुद यह फ्लैट छोड़कर दूसरे पते पर चले गए। वह एक निजी बैंक में काम करते हैं। बैंक लेनदेन से जुड़े एक वित्तीय धोखाधड़ी मामले में जांच चल रही है।

Share from here