breaking news

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ-अर्पिता की कुल 103 करोड़ की संपत्ति जब्त – ईडी

बंगाल

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की 103 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। चार्जशीट पेश करने से पहले ईडी ने यह बताया। ईडी 58 दिन की जांच के बाद चार्जशीट देने जा रही है।

ईडी की चार्जशीट में पार्थ चटर्जी और अर्पिता चटर्जी के नाम शामिल हैं। अर्पिता के 2 फ्लैट से करीब 50 करोड़ नकद, 5 करोड़ का सोना जब्त किया था। ईडी का दावा है कि पार्थ-अर्पिता की 48.22 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने 35 बैंक खातों में करीब 8 करोड़ रुपये होने का दावा किया है। पार्थ-अर्पिता की कुल 103.10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

Share from here