चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को ‘तलवार और ढाल’ (Sword and Shield) का चुनाव चिह्न आवंटित किया है। शिंदे गुट को बीते दिन ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ का नाम दिया गया था। चुनाव आयोग ने कल उद्धव ठाकरे गुट को मशाल का चुनाव चिह्न आवंटित किया था और ‘शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम दिया था।
