Election Commission calls TMC delegation – चुनाव आयोग ने TMC की मांग पर 28 नवंबर को सुबह 11 बजे बैठक तय की है।
Election Commission calls TMC delegation
यह बैठक दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन कार्यालय में आयोजित होगी। तृणमूल के राज्यसभा MP डेरेक ओ ब्रायन ने कमीशन से मीटिंग के लिए लेटर भेजा था।
कमीशन का जवाबी लेटर सोमवार को आया। चिट्ठी में कहा गया कि वे मीटिंग के लिए सहमत हैं। तारीख और समय भी बताया गया।
सूत्रों के अनुसार कमीशन की चिट्ठी में पांच रिप्रेजेंटेटिव को आने के लिए कहा गया है। तृणमूल ने 10 लोगों को साथ ले जाने के लिए कहा था। वे अब भी उस मांग पर अड़े हुए हैं।
इलेक्शन कमीशन 28 नवंबर को मीटिंग के लिए सहमत हो गया है। तृणमूल के पांच रिप्रेजेंटेटिव को उस दिन सुबह 11 बजे नई दिल्ली के इलेक्शन हाउस में आने के लिए कहा गया है।
लेटर में कहा गया है कि तृणमूल के अनुरोध पर कमीशन इस मीटिंग के लिए सहमत हो गया है। हालांकि, इलेक्शन कमीशन को पहले से बता देना चाहिए कि डेलीगेशन में कौन-कौन होगा।
डेरेक ओ ब्रायन की तरफ से इलेक्शन कमीशन को एक ईमेल भेजा गया था। उन्होंने मीटिंग के लिए समय मांगा था। यह लेटर उसी के जवाब में है।
कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग SIR के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ कंस्ट्रक्टिव बातचीत के लिए तैयार है।
