ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक आज, 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर होगी चर्चा

देश

चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय सोमवार सुबह पांच राज्यों के चुनावों को लेकर बैठक करेंगे। ये बैठक सुबह 11 बजे के करीब होगी। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर चर्चा हो सकती है।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और दोनों चुनाव आयुक्त इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ चर्चा करने वाले हैं. ऐसा में माना जा रहा है कि इन पहलुओं पर भी चर्चा होगी कि अगर ऑमिक्रॉन तेजी से बढ़ता है तो क्या कदम उठाए जा सकते हैं। यह बैठक अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि आयोग इस बैठक के बाद कोरोना संबंधी निर्देशों को सख्त कर सकता है।

 

चुनाव आयोग से होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण समेत कई अधिकारी शामिल होंगे। आयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से की गई अपील के संबंध में भी सचिव से विमर्श करेगा।

Share from here