एनजीओ वॉलेंटियर कोआर्डिनेशन कमिटी व बजरंग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 जून तक सागरद्वीप में बंकिमनगर, घोरामारा व सागर में यास प्रभावित लोगों में सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम हाजरा के निर्देशानुसार सेवा कार्य किया गया।
इस दौरान करीब 4 हजार लोगों को भोजन कराया गया। इसके अलावा सैकड़ों लोगों को चावल, आटा, आलू, नमक तिरपाल, सेनिटाइजर और मास्क दिया गया।
इस कार्य मे श्याम सराफ, प्रेमनाथ दूबे, मनोज चांदगोठिया, अनिल जालान ने सक्रिय भूमिका निभाई।