egra mamata banerjee apologise for egra incident

EVM Hack करने की योजना बना रही है भाजपा – CM Mamata Banerjee

बंगाल कोलकाता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे EVM HACK करने के अभी से योजना बना रहे हैं। हमें कुछ सबूत भी मिले हैं। INDIA गठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा होगी।

EVM HACK

सीएम ने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है। हम दिल्ली जीतने जा रहे हैं। इसका मतलब ये भी है कि इंडिया जितने जा रहा है। इंडिया गठबंधन का गठन देश को आपदा, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाने के लिए किया गया है। हमारा भारत गठबंधन नया है, और हमारा अस्तित्व पूरे देश में है।

Share from here