Fake Call Center Kolkata

Fake Call Center Kolkata – फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधड़ी, 15 गिरफ्तार

कोलकाता

Fake Call Center Kolkata – राज्य पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Fake Call Center Kolkata

ये कॉल सेंटर न्यूटाउन में एक्स्ट्रा टावर और अबेकस बिल्डिंग में चल रहा था। राज्य पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने एक गोपनीय सूत्र से सूचना मिलने के बाद परिसर में छापा मारा।

यहां से 62 लैपटॉप, 41 मोबाइल फोन और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं। साइबर क्राइम विंग इस बात की भी जांच कर रहा हैं कि गिरफ्तार लोगों के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

बताया कि ये लोग सिस्टम सपोर्ट के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। ये लोग पहले किसी तरह से लोगों का डाटा लेते फिर उन्हें कॉल करते ताकि सामने वालो को लगता कि कॉल सही है। पुलिस ने कहा कि वे इसकी भी जांच कर रहें है कि डेटा इन्हें कहा से मिलता था।

Share from here