breaking news

टेक सपोर्ट के नाम पर ठगी का आरोप, नकली कॉल सेंटर से 16 गिरफ्तार

कोलकाता

साल्टलेक सेक्टर पांच में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप में पुलिस अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

सेक्टर पांच में कार्यालय खोलकर आरोपी ने माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे विदेशी नागरिकों की डाटा लिस्ट तैयार की और उस लिस्ट से आरोपी ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल विदेशी नागरिकों को फोन करने के लिए किया।

 

विभिन्न गिफ्ट कार्डों के माध्यम से डिजिटल रूप से पैसे का लेन-देन किया गया और बाद में खुद के अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए। इसका पता पुलिस सूत्रों से चल रहा है। धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। साइबर शाखा पुलिस ने उन सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है।

 

Share from here